सीतामढ़ी. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 20वीं बटालियन के तत्वावधान में बैरगनिया प्रखंड के परसौनी गांव में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर के साथ साथ पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में कुल 52 व्यक्तियों और 202 मवेशियों की नि: शुल्क जांच की गयी. मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन सहायक कमांडेंट चिकित्सा डॉ जुगल डेका की देखरेख में किया गया किया गया. चिकित्सक द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच एवं जरूरतमंद लोगों को आवश्यक दवाइयां वितरित की गयीं. वहीं, पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, बैरगनिया डॉ मुकुल आनंद की सक्षम देखरेख में किया गया. इस पशु चिकित्सा शिविर के दौरान गाय, भैंस और बकरी सहित कुल 202 मवेशियों का इलाज किया गया, जिसमें कुल 53 ग्रामीणों ने लाभ उठाया. शिविर के दौरान ग्रामीणों को पशुओं की बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है