पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के बुढ़नंद चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान टेंपो से 550 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के भिट्ठा गांव निवासी दिलीप कुमार के रुप में की गयी है. इस संबंध में जमादार कर्ण कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दो पक्षों के बीच मारपीट में दो जख्मी, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के सूर्यपट्टी गांव में दो पक्षों के बीच हुए मारपीट में दो व्यक्ति जख्मी हो गया. इस संबंध में जख्मी दोनों पक्षों की ओर से स्थानीय थाना में अलग-अलग दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में जख्मी गणित कुमार के आवेदन पर हुए प्राथमिकी में राजा बाबू मुन्ना को नामजद बनाया गया है. वहीं, मो मुस्तफा के आवेदन पर हुए प्राथमिकी में गणित कुमार व अमित कुमार को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि शादी समारोह में बज रहे डीजे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुआ था. जिसमें गणित कुमार एवं राजा बाबू जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है