— गुप्त सूचना पर नगर थाने की पुलिस टीम ने की कार्रवाई
— कोट बाजार वार्ड नंबर 15 का रहनेवाला है गिरफ्तार प्रकाश कुमार
सीतामढ़ी
. नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर शुक्रवार की शाम नगर के चकमहिला बाइपास बस स्टैंड के पास चायपत्ती दुकान में छापेमारी कर भारी संख्या में नशे में प्रयुक्त व्हाइटनर बरामद किया है. साथ ही मौके से कारोबारी दुकानदार प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह नगर के कोट बाजार वार्ड नंबर 15 निवासी स्व अशोक प्रसाद का पुत्र है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व कर रहे नगर थाने के पुअनि अमरेंद्र कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दुकान में छिपाकर कर रखा 566 पीस व्हाइटनर बरामद किया गया है. पूछताछ में कारोबारी ने नशे के आदी युवकों को व्हाइटनर बेचे जाने की बात स्वीकारी है. बताया कि संध्या गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि चायपत्ती बेचने के आड़ में बस स्टैंड में एक चाय दुकानदार नशीला पदार्थ व्हाइटनर बेच रहा है. तत्काल वरीय पुलिस अधिकारी को सूचना देने के बाद दलबल के साथ वहां पहुंचकर दुकान की बारीकी से जांच किया गया. जांच के दौरान एक कमरे में छुपाकर रखा गया एक कार्टून व्हाइटनर बरामद किया गया. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत गिरफ्तार कारोबारी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है