शिवहर: जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सह ऑल इंडिया शैक्षणिक संगठन के सचिव शंकर प्रसाद सिंह ने सोमवार को बैठक की.उन्होंने कहा कि आगामी 3 एवं 4 अप्रैल को उड़ीसा के कटक में ऑल इंडिया शैक्षणिक संगठन की बैठक होने वाली है.जिसमें वें एक अप्रैल को भाग लेने जा रहे हैं.कहा कि उड़ीसा के कटक में होने वाली बैठक में शिक्षकों से संबंधित 6 सूत्री मांग को रखेंगे. उन्होंने शिक्षकों से संबंधित मांग में शिक्षकों की उपस्थिति एप के माध्यम से अंकित करने संबंधित आदेश वापस लेना, पूराना पेंशन की तरह सभी शिक्षकों को लाभ देने, शिक्षकों को गैर शिक्षकीय कार्य से मुक्त करने, नियोजित शिक्षक जो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हैं उनको बेसिक ग्रेट से स्नातक ग्रेट में एवं स्नातक ग्रेट से प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने, वित्तीय उन्नयन 12 वर्षों पर एवं स्थानांतरण नीति स्पष्ट एवं स्थानांतरण निर्धारित समय पर प्रतिवर्ष हो, सेवानिवृत की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की मांगों को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार के ऊपर दबाव बनाने की बात कहीं गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है