सीतामढ़ी. शहर के व्यवसायी मेहसौल चौक वार्ड नंबर-23 निवासी रजी अहमद खान के पुत्र वसीम अहमद खान उर्फ पुट्टु खान की हत्या में पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, कचोर पंचायत के पूर्व मुखिया असगर हुसैन अंसारी समेत 7 लोग नामजद आरोपित बनाये गये हैं. मृतक के पिता के आवेदन के आधार पर मेहसौल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. अन्य आरोपितों में शिवहर जिले के पिपराही थाना क्षेत्र के धनकौल गांव निवासी मो नसीर अहमद उर्फ लाल पिता स्व उस्मान मियां, मेहसौल चौक यादव कॉम्पलेक्स निवासी धनंजय कुमार पिता स्व कैलाश राय, खेलाफत बाग निवासी अजीजुर रहमान पिता हफीजुर रहमान, भुतही थाना क्षेत्र के तिलंगी गांव निवासी एजाज शाह पिता स्व कादिर शाह एवं डुमरा थाना क्षेत्र के भासर परसौनी गांव निवासी विमलेश कुमार झा पिता नवल झा शामिल है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता ने कहा है कि अन्य दिनों की भांति कल संध्या में बड़ा पुत्र वसीम अहमद खान उर्फ पुट्टु खान आया और बहुत परेशान दिखा. मैंने पूछा कि बेटा आजकल तुम परेशान दिख रहे हो? तब उसने बताया कि अब्बा मेरे जान के दुश्मन कुछ लोग हो गये हैं. जिसमें उक्त सभी लोगों का नाम बताया. कहा कि उक्त सभी मिलकर एजाज शाह के परोरी पुल स्थित कपड़े की दुकान पर मिटिंग किये हैं. मेरी हत्या करवाने के लिए किसी शूटर को रुपया दिये हैं. शूटर कभी भी मेरी हत्या कर सकते हैं.
— मोबाइल में रिकार्ड करके रखा है हत्या की साजिश
उक्त सभी बातें मैंने अपने मोबाइल में रिकार्ड करके रख दिया है. पुत्र ने यह भी बताया कि आज कल मुझे लाल का भाई मो इस्लाम पिता स्व उस्मान भी मेरी हत्या के षडयंत्र में शामिल है. ये लोग कभी भी मेरी हत्या करवा सकते हैं. पुत्र ने कल सुबह मेहसौल थाना को सूचना देने चलने की बात कही थी. निवास स्थान के पहुंंचने पर गोली चलने की आवाज सुनायी दी. घर से निकल कर आया तो देखा कि बेटा खून से लथपथ है. उधर, हत्या के बाद से आरोपितों के भूमिगत होने की बात कही जा रही है. विधि विज्ञान प्रयोगशाला(एफएसएल) की टीम शनिवार रात में ही घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या में प्रयुक्त 9एमएम का पिस्टल, खोखा व टोपी जब्त किया.
फेराज हुसैन, थानाध्यक्ष मेहसौल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है