शिवहर: जिले में 25 जून से जारी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में प्रेस वार्ता में कहा कि कतिपय बीएलओ द्वारा 75% तक गणना प्रपत्र अपलोड किया जा चुका है.शिवहर जिला के सभी नागरिकों से अपील किया जाता कि वे स्वयं से भी वेब पोर्टल voters.eci.gov.in के माध्यम से अपना गणना प्रपत्र अपलोड करें.ताकि 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाले प्रारूप मतदाता सूची में उनका नाम प्रदर्शित हो सकें.इसके लिए शिवहर जिला प्रशानसन प्रत्येक योग्य मतदाता से भरा हुआ गणना प्रपत्र प्राप्त कर उसे विभिन्न माध्यमों से अपलोड करने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि बीएलओ के माध्यम से घर- घर मतदाताओं को दिए गए फॉर्म को भरने की विधि बताई जा रही है एवं मतदाता के घर पर पुनरीक्षण संबंधी स्टीकर भी चिपकाया जा रहा है.जो अब तक 98.2% मतदाताओं को गणना फॉर्म दिया गया है.जिसमें 59.2% भरा हुआ गणना फॉर्म मतदाताओं से प्राप्त किया गया है.जिसमें से 1,13,840 गणना प्रपत्र (35.13%) को बीएलओ द्वारा ऐप के माध्यम से अपलोड किया जा चुका है.इसके अतिरिक्त जिला के सभी प्रखंडों में ऑपरेटर की सहायता से भी गणना प्रपत्रों को अपलोड कराया जा रहा है.डीएम ने कहा कि बीएलओ ऐप पर अपलोड किये गये सभी मतदाताओं का नाम 01 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाले प्रारूप मतदाता सूची में प्रदर्शित होगा.इसके लिए जिन योग्य मतदाताओं का नाम प्रारूप मतदाता सूची में प्रदर्शित नहीं हो सकेगा. वे 01 अगस्त से 01 सितंबर के बीच प्रारूप-6 के साथ घोषणा पत्र संलग्न कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं.उन्होंने कहा कि 22- शिवहर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 3,24,095 मतदाता एवं बीएलओ के सहयोग हेतु 2,207 वालंटियर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.जो फॉर्म भरने में मतदाताओं को सहयोग कर रहे हैं.कहा कि सभी विद्यालयों, पंचायत सरकार भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि अन्य स्थानों पर (निर्वाचक सुविधा केन्द्र) बनाया गया है.जहां 2003 के मतदाता सूची की मुद्रित प्रति एवं प्रिन्टर उपलब्ध कराया गया है.इसके अलावा जिला सम्पर्क केन्द्र (टॉल- फ्री नं0-1950) सुबह 07:00 बजे रात्रि 10:00 बजे तक दो पालियों में कार्यरत है. साथ ही जिला सम्पर्क केन्द्र में भी मतदाता सहायता केन्द्र बनाया गया है.जहां मुद्रित मतदाता सूची रखी गई है.कहा कि गणना फॉर्म अपलोडिंग के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन किया जा रहा है.मौके पर डीडीसी बृजेश कुमार, एडीएम मेधावी, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम प्रकाश, ओएसडी आफताब करीम, प्रभारी डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है