सोनबरसा. भुतही थाने की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार की रात्रि एनएच-22 पर लावारिस हालत में खड़ी एक कार से 75 किलो गांजा बरामद किया है. गांजा लाल रंग के पैकेटों में बंद कर गाड़ी के अंदर छिपाया गया था. हालांकि चालक व तस्कर भागने में सफल रहा. पुलिस ने वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, एएसआइ पंचमणि कुमार व सशस्त्र बलों ने रात्रि गश्ती एनएच 22 पर कर रही थी. इसी बीच सोनबरसा की ओर से सीतामढ़ी की तरफ जा रही एक संदिग्ध कार( एचआर 51 एवी 0877) सड़क किनारे खड़ी दिखी. पुलिस की गाड़ी को देखते ही उसका चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें लाल रंग के कई पैकेट बरामद हुए, जिनमें 75 किलो गांजा रखा हुआ था. पुलिस का कहना है कि तस्कर गांजे की बड़ी खेप लेकर सीतामढ़ी की ओर जा रहे थे. गाड़ी छोड़कर फरार हुए तस्कर की तलाश की जा रही है. भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर हरियाणा का है. रजिस्ट्रेशन के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान की जा रही है. मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही तस्कर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है