25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: तेज हवा व बारिश से गेहूं, आम व लीची के फसल को नुकसान

अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में विगत दो दिनों से तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि का कहर जारी रहा. तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, रबी, आम व लीची के फसल को काफी नुकसान हुआ है.

पुपरी. अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र में विगत दो दिनों से तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि का कहर जारी रहा. तेज हवा, बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, रबी, आम व लीची के फसल को काफी नुकसान हुआ है. कई झोपड़ियों के छप्पर हवा में उड़ गई है. जबकि बारिश से जगह-जगह जल जमाव हो गया है. वहीं, खेत में लगी फसल बर्बाद की कगार पर पहुंच गई. वहीं आंधी-पानी के चलते क्षेत्र में कई जगह पर बिजली गुल हो गई है. भिठ्ठा, धरमपुर, अमनपुर व पुपरी समेत कई क्षेत्र में बिजली गुल है. बताते चलें कि गुरुवार की सुबह से ही रुक रुक कर अचानक तेज हवा व पानी आए. तेज हवा व बारिश के चलते लोगों घरों में दुबक गए हैं. किसान अरविंद कुमार अमित, अनिल कुमार शर्मा मुरारी, रौशन कुमार, मनोज कुमार चौधरी, अमरेंद्र पांडेय, राजेश पटेल आदि ने सर्वेक्षण कराकर कर क्षति का आंकलन कर मुआवजा की मांग की है.

नानपुर. विगत दो दिनों से हो रही बारिश से खेतों में लगे गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है. मूंग के खेतों में अत्यधिक पानी लगने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गुरुवार को दिन भर रुक- रुक कर हो रही बारिश के कारण खेतों में लगा गेहूं का फसल पूरी तरह से बर्बाद हो रहा है. वहीं, विभिन्न सड़कों पर जगह-जगह जल जमाव के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel