— नए स्थान से मिलेगा जुलाई का वेतन: डीएम सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने समाहरणालय संवर्ग के 86 कर्मियों का तबादला कर दिया है. इस तबादले से कर्मियों में खुशी व ग़म दोनों तरह का माहौल देखा जा रहा है. कुछ कर्मी प्रखंड से जिला में आना चाहते थे, उनमें से कुछ की मुरादें पूरी हुई है. जिनकी जिला में आने की ख्वाहिश पूरी नहीं हुई है वो निराश नाराज आ रहे है. — इन कर्मियों का हुआ तबादला पत्र के अनुसार, जिला गोपनीय से जयप्रकाश कुमार का सुरसंड प्रखंड, अनुमंडल सदर से शिवम कुमार का जिला राजस्व प्रशाखा, विमलेश राम का सुरसंड अंचल, अमित कुमार शर्मा का बोखड़ा अंचल, जिला राजस्व से संजू कुमारी का ओएस ऑफिस, अनुमंडल पुपरी से राकेश कुमार राम का जिला नीलाम, जिला विकास से असगरी खातून का जिला नीलाम, अनुमंडल बेलसंड से चंदेश्वर सिंह का जिला स्थापना, जिला राजस्व से पंकज कुमार प्रसून का डुमरा प्रखंड, डुमरा से फेकू राम का जिला निर्वाचन, जिला गोपनीय से राजेश नंदन भारती का जिला राजस्व, रीगा से कुमार केशव शरण का परिहार प्रखंड, मेजरगंज से चंद्रभूषण राम का बाजपट्टी अंचल, गोविंद झा का बथनाहा प्रखंड, बैरगनिया से राजकुमार मिश्र का पुपरी अनुमंडल, अजय कुमार का सुरसंड प्रखंड, परिहार से शिव शंकर झा का चोरौत प्रखंड, देवेंद्र दास का जिला राजस्व, बथनाहा से अमरेंद्र प्रसाद का जिला स्थापना, सुजय कुमार साह का अनुमंडल सदर, रून्नीसैदपुर से वीरवंश कुमार सिंह का सुप्पी प्रखंड, सुप्पी से अमित कुमार सत्यम का परिहार अंचल, मनोज कुमार का मेजरगंज प्रखंड, बाजपट्टी से पंकज कुमार का अनुमंडल सदर में तबादला किया गया है. — इन कर्मियों का भी हुआ तबादला पुपरी से अशोक कुमार का नानपुर अंचल, डीसीएलआर, पुपरी कार्यालय से वीरेंद्र साह का जिला अभिलेखागार, बोखरा से सज्जन कुमार का बाजपट्टी अंचल, चोरौत से दीपक कपूर का जिला सामान्य, प्रमोद कुमार का पुपरी आंचल, सुरसंड से मोती पाठक का अनुमंडल सदर, बेलसंड से संजीव कुमार झा का जिला पंचायत, महेश राम का बैरगनिया अंचल, परसौनी से दिनेश पंडित का पुपरी अंचल, डुमरा से दिलीप कुमार का रुन्नीसैदपुर प्रखंड, योगेंद्र राम का बोखड़ा प्रखंड, निरंजन कुमार हांसदा का पुपरी प्रखंड, बैरगनिया से विजय कुमार का जिला नजारत, जिला गोपनीय से नवरत्न कुमार सिंह का बाजपट्टी प्रखंड, सोनबरसा से विमल देवी का अनुमंडल सदर, परिहार से शिव शंकर राम का बैरगनिया अंचल, अरिंजय कुमार सिंह का डुमरा अंचल, अकील अंजुम का बाजपट्टी, रीगा से चंद्र प्रकाश का बेलसंड अनुमंडल, रुन्नीसैदपुर से अजीत कुमार सिंह का डुमरा अंचल, बाजपट्टी से उमेश कुमार का सुरसंड प्रखंड, पुपरी से सुबूही प्रवीण का जिला दिव्यांगजन कोषांग, पुपरी से धीरेंद्र कुमार सिंह का बथनाहा अंचल, सुरसंड से चंदन कुमार ठाकुर का पुपरी अनुमंडल, महेंद्र कुमार का सोनबरसा, जिला अभिलेखागार से संजय कुमार का रीगा प्रखंड, जिला भू- अर्जन से जितेंद्र कुमार का परिहार अंचल, परसौनी से कृष्ण कुमार का जिला नजारत, जिला नीलाम से आदित्य कुमार का जिला स्थापना, हुसैन अहमद का पुपरी प्रखंड, अनुमंडल सदर से ललन पासवान का डुमरा प्रखंड, जिला राजस्व से उपेंद्र प्रसाद यादव का बैरगनिया प्रखंड, विमलेश राम का बथनाहा प्रखंड, सुरेंद्र उरांव का जिला भू- अर्जन, श्री राम बैठा का जिला सामान्य, जिला प्रोग्राम कार्यालय से इनामुल हसन का परिहार अंचल, जिला सामाजिक सुरक्षा से सतीश कुमार झा का रुन्नीसैदपुर प्रखंड, विजय कुमार राम का नानपुर अंचल, नसीम अख्तर का जिला नजारत से जिला राजस्व, अमृता कुमारी का जिला सामान्य से जिला स्थापना, श्रीपति पाठक का रुन्नीसैदपुर अंचल, जिला पंचायत से रंजीत कुमार का रुन्नीसैदपुर अंचल, जिला स्थापना से धर्मेंद्र कुमार झा का परसौनी प्रखंड, विपिन कुमार का रुन्नीसैदपुर अंचल, आलोक कुमार का जिला सामाजिक सुरक्षा, जिला अभिलेखागार से नंदकिशोर प्रसाद का सुरसंड अंचल, जिला अभिलेखागार से जसीम अंसारी का रून्नीसैदपुर अंचल, जिला पंचायत से भारत भूषण का अनुमंडल सदर, ओएस कार्यालय से रीता कुमारी का अनुमंडल सदर, दीपक कुमार का परिहार प्रखंड, जिला आपूर्ति से इरफान कैसर का सोनबरसा अंचल, जिला नजारत से जितेंद्र कुमार का रीगा अंचल, सुधा कुमारी का ओएस कार्यालय, जिला स्थापना से दिनेश कुमार का भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय, पुपरी, जिला भू अर्जन से श्याम किशोर प्रसाद का जिला राजस्व, अनुमंडल सदर से दीपक साह का जिला राजस्व, बाजपट्टी से अंजनी प्रसाद श्रीवास्तव का जिला सामाजिक सुरक्षा, जिला राजस्व से विजय कुमार का जिला सामान्य, जिला अभिलेखागार से प्रकाश कुमार झा का डुमरा अंचल, रुन्नीसैदपुर से किरण कुमारी गुप्ता का पुपरी अनुमंडल कार्यालय में तबादला किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है