पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बनौली चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान मालवाहक ऑटो से 900 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद किया है. हालांकि तस्कर भागने में सफल रहा. इस संबंध में जमादार संजीव कुमार सुमन के बयान पर मद्य निषेध थाना में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ग्राम कचहरी में दर्ज वादों की हुई सुनवाई बोखड़ा. प्रखंड के सिंघाचौड़ी पंचायत अंतर्गत पतनुका गांव में पूर्व सरपंच वीणा यादव के आवासीय परिसर में ग्राम कचहरी सिंघाचौड़ी में दर्ज वादों की सुनवाई हेतु सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव के अध्यक्षता मे ग्राम कचहरी का आयोजन किया गया. जिसमें कुल तीन मामलों को आपसी समझौता के तहत निष्पादित किया गया. इस मौके पर उप सरपंच राम रतन तिवारी, उप मुखिया विनोद राय, सचिव राजाराम पंडित, पंच किशोरी राम, लालबिहारी साह, नगीना देवी, येतवरिया देवी, उमेश ठाकुर, सहदेव राय, चंदेश्वर शर्मा, धर्मेंद्र चौधरी, रुपलाल साह, हुकुमदेव राय, दिनेश राय, असगर इमाम, हुलास राम, राम प्रमोद साह सहित दर्जनों वादी प्रतिवादी एवं ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है