सीतामढ़ी.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जवाहरनगर में योग शिविर का आयोजन हुआ. विद्यालय के प्राचार्य पंकज अग्रवाल सहित समस्त अध्यापकों, कर्मचारियों, 926 विद्यार्थियों व उपस्थित अभिभावकों ने भाग लिया. योग प्रशिक्षक खेल शिक्षक रोहित कुमार सिंह ने योग कराया. विद्यालय के संस्कृत शिक्षक डॉ. बरुण कुमार मिश्र ने योग एवं प्राणायाम के महत्व की जानकारी दी. प्राचार्य पंकज अग्रवाल ने जीवन में योग के महत्व व इसके अंतरराष्ट्रीय स्वीकृति और सामाजिक उपयोगिता को दर्शाया तथा नियमित रूप से योग करने का आह्वान किया. मौके पर प्रधानाध्यापक आर के रंजन, शिक्षिका रिजवाना, संगीत शिक्षक संजय कुमार व रामा सिन्हा समेत सभी शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है