24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: सीतामढ़ी होमगार्ड बहाली के पहले दिन 98 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जांच का आयोजन पहले दिन डुमरा के सिमरा स्थित पुलिस लाइन में किया गया.

–700 अभ्यर्थियों में 402 अभ्यर्थियों ने लिया भाग

–दौड़ में 103 अभ्यर्थियों ने पाई सफलता

सीतामढ़ी.

जिले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु शारीरिक दक्षता जांच का आयोजन पहले दिन डुमरा के सिमरा स्थित पुलिस लाइन में किया गया. बहाली को लेकर अहले सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ पुलिस लाइन परिसर के पास देखी गई. 402 सीटों पर होने वाली बहाली के लिए अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखा गया. बताया गया कि विज्ञापन संख्या 01/2025 के आलोक में गृह रक्षा वाहिनी सीतामढ़ी के अंतर्गत गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु आज शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके पूर्व यह परीक्षा 5 मई से होनी थी जो तकनीकी कारण से स्थगित हो गई थी. जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के गौतम कुमार ने बताया कि पहले दिन परीक्षा के लिए कुल 700 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे. जिसमें से 402 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. 1600 मीटर दौड़ में कुल 103 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए. दौड़ में सफल 103 अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना माप की गई. निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करने के कारण 4 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए. वही इस प्रक्रिया के उपरांत ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतियोगिताओं में कुल 99 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इनमें से 1 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षा में अनफिट पाया गया, जबकि शेष 98 अभ्यर्थी चिकित्सकीय रूप से फिट एवं दैनिक रूप से सफल घोषित किए गए.

–डिजिटल ट्रैकिंग से होगी सटीक निगरानी

इस बार होमगार्ड बहाली को स्वच्छ एवं पारदर्शी बनाने के लिए हर अभ्यर्थी को एक चिप युक्त बैंड और चेस्ट नंबर दिया गया था. इससे उनके प्रदर्शन की सटीक निगरानी हुई. दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी गतिविधियों को लायका मशीन से ट्रैक किया गया. वहीं, सीना माप और ऊंचाई की जांच पीएसपी डिजिटल मैपिंग के जरिए की गई.

— सुबह 4 बजे से निबंधन प्रक्रिया

शारीरिक परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को सुबह 4 बजे से रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचना था. एडमिट कार्ड की दो प्रति और एक वैध पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य था.

–तीन श्रेणियों में 15 अंकों की हुई परीक्षा

बहाली परीक्षा कुल 15 अंकों की हुई, जिसमें दौड़, ऊंची कूद और लंबी कूद/गोला फेंक शामिल था। हर गतिविधि के लिए 5 अंक निर्धारित किए गए हैं.

–पुरुषों के लिए योग्यता

1600 मीटर दौड़: 6 मिनटऊंची कूद: 4 से 5 फीटलंबी कूद: 12 से 16 फीटगोला फेंक: 16 से 20 फीट

–महिलाओं के लिए योग्यता

800 मीटर दौड़: 5 मिनटऊंची कूद: 3 से 4 फीटलंबी कूद: 9 से 13 फीटप्रत्येक श्रेणी में न्यूनतम प्रदर्शन पर 1 अंक और अधिकतम पर 5 अंक मिलेंगे. इन्हीं अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

इस प्रक्रिया में कुल 14,063 अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनमें 11,538 पुरुष और 2,525 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. हर दिन 700 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel