रीगा. थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर तीन निवासी बबलू मंडल के छह वर्षीय पुत्र शिवांश कुमार की मृत्यु खाना बनाते समय चावल के माड़ में गिर जाने से हो गयी. एक सप्ताह पूर्व बबलू मंडल के पड़ोसी का वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम था. वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान शिवांश उसी जगह खेल रहा था. इसी दौरान चावल का माड़ पसाने के दौरान वह बच्चा गिर गया तथा बुरी तरह झुलस गया. परिजन सीतामढ़ी के निजी क्लीनिक में ले गये जहां से डॉक्टर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. पटना में इलाज के दौरान शुक्रवार को बच्चे की मौत हो गयी. शव घर पर पहुंचते ही चीख पुकार मच गयी. वह अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था. पूर्व मुखिया विजय कुमार राय, चंद्र मोहन यादव, निलेश झा, मुखिया आशा सिंह, सुनील राय, निर्मल कुमार, शत्रुध्न मंडल, मुखिया प्रतिनिधि रामवृक्ष मंडल ने गहरी संवेदना प्रकट की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है