सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मपुर संस्कृत विद्यालय के समीप कोर्ट से घर लौट रहे मुंशी पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया. इस घटना में वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. नाजुक हालत में सदर अस्पताल से उन्हें एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, किंतु, चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बैद्यनाथ महतो (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. वे जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के रहने वाले थे. डुमरा कोर्ट में मुंशी का कार्य करते थे. घटना को लेकर मृतक की बहू साक्षी देवी ने पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए बताया कि उनके ससुर 27 जून 2025 को दिन के 12.30 बजे कोर्ट से लौट रहे थे. जैसे ही वे धर्मपुर संस्कृत विद्यालय से पूर्व पुल के पास पहुंचे, तभी मधुरापुर गांव निवासी रंगलाल महतो के पुत्र गोनौर महतो, विलास महतो के पुत्र फेकन महतो तथा दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें घेर लिया और मोटरसाइकिल के सॉकेट से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. हमले में बैद्यनाथ महतो के सीने, दोनों हाथों और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आयीं. स्थानीय ग्रामीणों के हल्ला करने पर हमलावर वहां से फरार हो गए. ग्रामीणों ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. जब पीड़िता व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो बैद्यनाथ महतो बेहोशी की हालत में पड़े थे. मौके पर मौजूद डायल 112 पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में ही उनकी मृत्यु हो गयी. परिजनों ने आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने, जमीन को अपने नाम पर करवाने का दबाव बनाने और षड्यंत्रपूर्वक हत्या करने का आरोप लगाया है. डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है