बोखड़ा. रविवार को थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव के सरफा पुल से पश्चिम श्मशान के पास नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक युवती की मौत हो गयी. मृतका की पहचान उखड़ा गांव के वार्ड नंबर तीन मुशहरी टोल निवासी राम अशीष मांझी की 22 वर्षीया पुत्री केसिया कुमारी के रुप में की गयी है. दिन के करीब एक बजे पड़ोस की अन्य महिलाओं के साथ सरफा पुल के पास नदी में स्नान करने गयी थी. इसी दौरान काफी गहराई में चली गयी एवं डूबने से उसकी मौत हो गयी. वहां पर मौजूद अन्य महिलाओं के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद काफी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों में से कुछ ग्रामीणों ने नदी से खोज कर शव को बाहर निकाला. मृतका दो भाई व एक बहन में सबसे छोटी थी. घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया है. सूचना पर थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं छानबीन के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. इसके पहले सीओ वागीशा प्रियदर्शी ने राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को घटनास्थल पर भेजकर घटना की जानकारी ली. सीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकारी नियमानुकूल सहायता राशी दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है