25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news: जानकी नवमी पर हनुमान सेना सीतामढ़ी धाम द्वारा भव्य भंडारे का होगा आयोजन

भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के समान ही पूजनीय जगत जननी माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी धाम इस बार जानकी नवमी के शुभ अवसर पर विशेष भक्ति और सेवा के रंग में रंगने जा रही है.

सीतामढ़ी. भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या के समान ही पूजनीय जगत जननी माता जानकी की जन्मस्थली सीतामढ़ी धाम इस बार जानकी नवमी के शुभ अवसर पर विशेष भक्ति और सेवा के रंग में रंगने जा रही है. हनुमान सेना सीतामढ़ी धाम द्वारा “श्री जानकी प्राकट्य एवं छठी उत्सव” के उपलक्ष्य में एक विशाल महाप्रसाद व भव्य भंडारा आयोजित किया जा रहा है. यह आयोजन जनसेवा, भक्ति व संस्कारों का अद्भुत संगम बनने जा रहा है. हनुमान सेना के पदाधिकारियों ने इस आयोजन की रूपरेखा तय करने हेतु हनुमान सेना के महासचिव सुवंश राय के आवास पर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में सर्वसम्मति से हनुमान सेना जानकी नवमी के दिन भव्य भंडारे के साथ-साथ रामलीला स्थल पर प्रतिदिन प्रसाद वितरण करने का निर्णय लिया गया, जो सात्विकता व सेवा भाव का अद्वितीय उदाहरण होगा. –बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर चलना हीं हनुमान सेना की पहचान बैठक का शुभारंभ सचिव सुनीत कुमार व सह-सचिव एवं मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार द्वारा विशेष सहयोग के रूप में पहली रसीद मां जानकी व दूसरी रसीद सुवंश राय को भेंट की गई. श्री सुवंश ने कहा कि यह आयोजन केवल एक भंडारा नहीं, बल्कि मां जानकी की सेवा का एक पवित्र अवसर है. हर व्यक्ति जो इसमें सहयोग करेगा, वह पुण्य का भागी बनेगा. संजय कुमार पप्पू ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हर श्रद्धालु को प्रेमपूर्वक प्रसाद मिले, चाहे वह कहीं से भी आया हो. अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि यह आयोजन सेवा, समर्पण व संस्कृति की त्रिवेणी होगा. उपाध्यक्ष मेजर साहू ने कहा कि हनुमान सेना हर उस कार्य में सबसे आगे रहेगी, जहां धर्म व सेवा का आह्वान हो. सचिव सुनीत कुमार ने कहा कि प्रत्येक भक्त से निवेदन है कि वह इस आयोजन को अपना आयोजन माने और यथाशक्ति सहयोग करे. मीडिया प्रभारी सत्यम कुमार ने बताया कि हम जन-जन तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि मां जानकी की सेवा में कोई कमी न रहे. सह सचिव किशन कुमार ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सबको साथ लेकर चलना हीं हनुमान सेना की पहचान है. –मुख्य आकर्षण का केंद्र हैं निशान शोभा यात्रा महासचिव सुवंश ने बताया कि जानकी नवमी के दिन विशाल “निशान शोभा यात्रा” का आयोजन भी किया जाएगा. इसके लिए विशेष “निशान कूपन” तैयार किए गए हैं. हनुमान सेना के सदस्य घर-घर जाकर कूपन वितरित करेंगे और श्रद्धालुओं से भंडारे हेतु सहयोग की अपील करेंगे. विवाह पंचमी के पावन अवसर पर हनुमान सेना सीतामढ़ी धाम द्वारा एक विशाल भंडारा आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 21,000 श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया गया. यह आयोजन जनता के सहयोग और भक्ति से संभव हुआ था, और अब जानकी नवमी का आयोजन उससे भी बड़ा, और अधिक भव्य रूप लेने जा रहा है. बॉक्स में आपका सहयोग ही आयोजन की आत्मा है हनुमान सेना सीतामढ़ी धाम के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं, भक्तजनों, समाजसेवियों एवं व्यवसायियों से इस पुण्य अवसर पर यथाशक्ति सहयोग करने की अपील की है. कहा है कि आपका यह योगदान केवल आर्थिक नहीं, बल्कि धर्म, सेवा व संस्कृति के संरक्षण में एक महत्वपूर्ण भागीदारी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel