25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज अपराह्न चार बजे से निकलेगी भव्य कलश शोभायात्रा

स्थानीय श्री श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज परिसर स्थित खेल मैदान में 18 से 24 जून तक शिव महापुराण कथा यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन होना निर्धारित है, जिसका शुभारंभ मंगलवार की शाम चार बजे से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा.

सीतामढ़ी. स्थानीय श्री श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज परिसर स्थित खेल मैदान में 18 से 24 जून तक शिव महापुराण कथा यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन होना निर्धारित है, जिसका शुभारंभ मंगलवार की शाम चार बजे से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा. अनुष्ठान के संयोजक धर्माचार्य महात्मा सतीश जी महाराज ने बताया कि समस्त जन कल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी श्रद्धालु सस्नेह आमंत्रित हैं. अनुष्ठान की तैयारी अंतिम चरण में है. उन्होंने शहर के माता-बहनों से कलश शोभायात्रा में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि देवो के देव महादेव की महिमा को इस कथा के माध्यम से सुनने व समझने का अवसर प्राप्त होगा. कथा यज्ञ के सह संयोजक सुरेश कुमार ने बताया कि कलश शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु गोयनका कॉलेज परिसर से चल कर महंत साह चौक, बसुश्री चौक व कोट बाजार, श्री माता मंदिर जानकी स्थान, सरावगी चौक से महंथ साह चौक होते हुए यज्ञ स्थल तक पहुंगे. इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह शीतल पेय जल की व्यवस्था की गई है. शिव महापुराण कथा का अनुष्ठान भव्य एवं दिव्य होगी. प्रत्येक दिन सुबह 5:00 से 6:30 बजे तक योगा एवं सुबह 7:00 से 9:30 बजे तक महा रुद्राभिषेक का आयोजन होगा, जिसमें शहर के श्रद्धालु भक्तजन शामिल होंगे. वहीं, संध्या 4:30 से रात्रि 8:30 बजे तक वाराणसी से पहुंची कथा वाचिका सुमनांजली जोशी द्वारा कथावाचन किया जाएगा. उन्होंने श्रद्धालुओं से उक्त आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel