सीतामढ़ी. जिलेवासियों के लिए रविवार का दिन खुशी का दिन साबित हुआ. नगर निगम क्षेत्र में जगतजननी मां सीता की प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम में मां सीता का भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण को लेकर मंदिर का डिजाइन आ गया है. रविवार को सुबह करीब आठ बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स व फेसबुक के माध्यम से मंदिर के भव्य और दिव्य डिजाइन वाली फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी सार्वजनिक रूप से दी. इसके बाद शहर से लेकर जिले भर में इसको लेकर खुशी की लहर दौड़ गयी. बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद से ही सीतामढ़ी में मां सीता के भव्य और दिव्य मंदिर निर्माण की मांग तेज हो गयी थी. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने भी अलग-अलग मंचों से सीतामढ़ी में अयोध्या की तरह मां सीता का भव्य मंदिर निर्माण को लेकर बयान देते रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार द्वारा पिछले कुछ वर्षों के अंदर इसको लेकर गंभीर पहल की गयी है. मंदिर के पास पहले से करीब 17 एकड़ जमीन है. मुख्यमंत्री की पहल से कैबिनेट से 50 एकड़ जमीन और अधिग्रहण करने की मंजूरी दी गयी. कैबिनेट ने इसको लेकर 272 करोड़ का फंड भी मंजूरी किया है. डीएम रिची पांडेय के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. पर्यटन विभाग द्वारा हाल ही में यह जानकारी दी गयी थी कि आगामी अगस्त महीने में मां सीता के भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण को लेकर भव्य शिलान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम तय किया गया है. अब मंदिर व संपूर्ण स्ट्रक्चर की डिजाइन देखकर लोग अभिभूत हैं कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की तरह मां सीता के प्राकट्य स्थली, पुनौरा धाम में भी मां सीता का भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होगा. यहां भी देश और दुनिया भर के सनातनी आएंगे और आगामी सालों में इसका लाभ सीतामढ़ी शहर समेत संपूर्ण जिलेवासियों को मिलेगा. यहां रोजगार तो बढ़ेगा ही, शहर का तेज गति से विकास होगा और बिहार आर्थिक संपन्नता की ओर बढ़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है