सोनबरसा. थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम सोनबरसा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद किया है. हालांकि तस्कर भाग निकला. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि तस्कर शत्रुध्न महतो के पुत्र मुकेश कुमार के घर के बगल से 1240 पीस नशीली दवा कोरेक्स व 4008 पीस नशे का टेबलेट बरामद किया गया है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है