सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के मुरहाडीह गांव में शुक्रवार रात पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को 1.1 किलोग्राम गांजा व लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की थाना क्षेत्र के मुरहादीह वार्ड नंबर 1 गांव निवासी गनौर साह के पुत्र रईस साह के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष सेन्टु कुमार ने बताया कि युवक नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन मुस्तैद पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया. बताया कि नियमित रात्रि गश्ती के दौरान टीम बिशनपुर आधार गांव होते हुए मुरहाडीह गांव पहुंची, वहां मदरसा चौक के पास एक संदिग्ध युवक हाथ में झोला लिए दिखाई दिया. पुलिस वाहन को देखते ही वह नेपाल की ओर भागने लगा. संदेह के आधार पर उसका पीछा कर पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके झोले से लाल पॉलिथीन में बंधा हुआ गांजा व एक लोडेड देशी कट्टा बरामद हुआ. कट्टे से एक जिंदा कारतूस भी निकला, जिस पर “8 MM KF ” अंकित था. आरोपी रईस साह के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा व आर्म्स एक्ट की धारा के तहत कन्हौली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ व अवैध हथियारों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है