रीगा. डायल 112 पुलिस टीम ने भवदेपुर गांव के वार्ड नंबर एक में शराब के नशे में हल्ला हंगामा करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गांव के दसई भगत के पुत्र रामकरन भगत के रुप में की गयी है. इस संबंध में गांव के जय किशन साह के पुत्र राजदेव साह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में लिखा है कि रामकरण भगत शराब के नशे में हमेशा शोरगुल और हंगामा करता रहता है. विगत दिनों मेरे दुकान पर आकर शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. आवश्यक जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. 60 लीटर देसी शराब व बाइक बरामद, तस्कर फरार
मेजरगंज. थाना पुलिस ने बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के डंगराहा चौक के समीप से शराब के साथ एक बाइक जब्त किया. जबकि तस्कर मौके से फरार होने में सफल हो गया. जब्त होंडा साइन बाइक(बीआर 06 जेड 0718) से 60 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया गया. इस संबंध में गुरुवार को गश्ती दल में शामिल परिपुअनि राजीव रंजन के लिखित आवेदन पर अज्ञात तस्कर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है