सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने शनिवार को नगर के मुख्य चौक स्थित आंबेडकर टावर के समीप से शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के रैन विशुनी गांव निवासी सच्चिदानंद सिंह के पुत्र रविशंकर कुमार के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि सुमंत कुमार के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है