शिवहर: भाजपा नगर मंडल के तत्वावधान में सोमवार को बूथ सशक्तिकरण अभियान 2025 के अंतर्गत एक विशेष मंडलीय बैठक का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष बैधनाथ साह ने की. मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की नींव बूथ स्तर पर संरचना और सक्रियता को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब देश के हर कोने में मोदी जी की योजनाएं पहुंच रही हैं. तब शिवहर का हर बूथ भाजपा का प्रहरी बनकर खड़ा हो. यही समय की मांग है. नगर मंडल अध्यक्ष ने कहा कि हर कार्यकर्ता को राष्ट्र निर्माण का एक योद्धा बनना है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष संजीव पांडेय, जिला महामंत्री व मंडल प्रभारी राजेश कुमार राजू, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष बसंत कुमार सिंह, जिला महामंत्री सह बूथ सशक्तिकरण विधानसभा संयोजक विनय कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी संजय तिवारी, प्रवक्ता भारत भूषण दुबे, आईटी सेल के जिला संयोजक उत्तम पटेल, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता, राजीव पांडये, जिला मंत्री, मुकेश चौधरी, नगर मंडल महामंत्री, छठु गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रभावित देवी, देवेन्द्र राय, जगत सोनी समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है