सोनबरसा. कन्हौली थाना क्षेत्र के खाप खोपराहा पंचायत स्थित इटहरवा दुलारपुर गांव में सोमवार को स्थानीय राजू मांझी का करीब तीन वर्षीय पुत्र शशि कुमार का गांव के बगल स्थित पोखर में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, शशि आस-पड़ोस के बच्चों के साथ पोखर में स्नान कर रहा था. इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके साथ मौजूद बच्चों ने तुरंत गांव में जाकर परिजनों को सूचना दी. परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही कन्हौली थानाध्यक्ष सेंटू कुमार अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोखर से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की मां शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शशि तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था. उसकी अ-समय मौत से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है और गांव में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है