सीतामढ़ी. शुक्रवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित वकालतखाना में बैठा युवक अत्यधिक गर्मी बर्दाश्त नहीं कर सका, और गश खाकर गिर पड़ा. स्थानीय लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक मो असलम उर्फ सुखारी डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव निवासी मो महमूद का पुत्र था. मृतक के परिजन ने बताया कि असलम उर्फ सुखारी दिल की बीमारी से ग्रसित था. वह अपने पिता रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब मो महमूद से मुलाकात करने आया था. वकालतखाना में बैठ कर इंतजार कर रहा था. बताया जा रहा है कि इसी क्रम में वह गर्मी की वजह से गश खाकर गिर पड़ा. स्थानीय लोग उठाकर अस्पताल ले गये. वहां उसे एंबुलेंस में रखा गया, तो चिकित्सक ने जांच की और मृत घोषित कर दिया. परिजन अंतिम संस्कार को लेकर घर ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है