बेलसंड. नगर पंचायत के वार्ड नंबर एक में शुक्रवार को करेंट प्रवाहित बिजली के तार से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय इंद्रजीत चौधरी(35 वर्ष) के रुप में की गयी है. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, इंद्रजीत शौचालय गया था. इसी क्रम में करेंट प्रवाहित तार की चपेट आ गया तथा मृत्यु हो गयी. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है