बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी के शक में एक युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और आरोपित व्यक्ति को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर थाना ले गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि हिरासत में लिये गये युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रहा है. परिजन का पता लगाया जा रहा है. 62 बोतल सौंफी शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 62 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही निवासी शकुर राइन के पुत्र इसराफिल राइन, शंकरपुर निवासी स्व जतन राम के पुत्र इंदल राम एवं महुआइन निवासी स्व शंकर सहनी के पुत्र संतोष कुमार के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक जब्त किया गया है. इस संबंध में जमादार आनंद कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है