सीतामढ़ी. सरकार हर माह जन वितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों को फ्री में राशन मुहैया कराती है. हर जरूरत मंद परिवार को राशन उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश के तहत सरकार राशन कार्ड उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराने को कहती रही है, लेकिन अब भी 26 फीसदी उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं करा सके है. पूर्व में 31 मार्च 25 तक आधार सीडिंग कराना था, जिसे अब बढ़ा कर 30 जून 25 कर दिया गया है. इस बीच, विभाग ने फिर कहा है कि उक्त अवधि के अंदर आधार सीडिंग नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का नाम हटाने की बाध्यता हो जायेगी.
राशन कार्ड से आधार सीडिंग जरूरी
आपूर्ति विभाग ने कहा है कि राशन कार्ड से आधार सीडिंग जरूरी है. प्रत्येक सदस्य का आधार लिंक आवश्यक है. अन्यथा संबंधित सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा. 30 जून 25 तक हर हाल में शत-प्रतिशत राशन कार्ड से आधार सीडिंग कराने की जिम्मेवारी जिला प्रशासन को सौंपी गई है. इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कराने की भी बात कही गई है. उपभोक्ताओं को यह जानकारी देने को कहा गया है कि डीलर के यहां पॉस मशीन से फ्री में आधार सीडिंग होगा. डीएम को कहा है कि उक्त कार्य का जिम्मा सभी एमओ को दिया जाए और डीएसओ/एसडीओ इसका अनुश्रवण करेंगे.
फेशियल ई-केवाईसी की सुविधा शुरू
डीएसओ को प्रतिदिन ई-केवाईसी की समीक्षा करने की जिम्मेवारी सौंपी गई है. डीलर के यहां प्रतिदिन सुबह 10 से 12 बजे तक ई-केवाईसी होगा. विभाग द्वारा लाभुकों का फेशियल ई-केवाईसी के लिए एक ऐप जारी किया है, जिसका नाम “मेरा ई-केवाईसी ” है. इस ऐप के माध्यम से कोई भी लाभुक अपने मोबाइल फोन से देश के किसी भी स्थान से अपना केवाईसी कर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है