सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की शाम शहर के रिंग बांध लक्ष्मणा नगर स्थित दो कंप्यूटर सेंटर पर छापेमारी कर पांच कंप्यूटर, बड़ी संख्या मे आधार कार्ड सहित कई उपकरणों को जब्त किया है. इस दौरान दो युवक को हिरासत मे लिया गया है. जबकि दुकान संचालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि परसौनी थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी असर्फी साह की पत्नी के साथ कई महिलाओं ने थाना पहुंचकर आरोप लगायी कि राकेश कंप्यूटर व एसके कंप्यूटर सेंटर के संचालक आधार कार्ड बनाने के नाम पर एक महीना पहले रुपए लेकर आजकल कर रहा है, लेकिन अभी तक आधार कार्ड बनाकर नहीं दिया है. जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस पदाधिकारी के साथ एक गश्ती दल को वहां भेजा गया. पुलिस को देखकर कई दुकानदार कंप्यूटर सेंटर से फरार हो गया. वरीय अधिकारी को सूचना देने के बाद राकेश कंप्यूटर व एसके कंप्यूटर सेंटर मे रखा गया कंप्यूटर, आधार कार्ड व कई सामानों को जब्त करने के बाद दुकान को सील कर दिया गया. मालूम हो कि पूर्व मे भी तत्कालीन प्रशिक्षु डीएसपी सोनल कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी कर कई कंप्यूटर सेंटर से फर्ज़ी आधार कार्ड सहित कई कागजात बरामद किया गया था. इस मामले मे एक कंप्यूटर सेंटर के संचालक को पकड़कर जेल भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है