23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्टेशन जा रही महिला से लूटपाट का आरोपित गिरफ्तार

नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मिरचाई पट्टी, बड़ी बाजार में छापेमारी कर लूट मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त इंद्रजीत उर्फ भोदइला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के मिरचाई पट्टी, बड़ी बाजार में छापेमारी कर लूट मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त इंद्रजीत उर्फ भोदइला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बीते पांच अप्रैल को मुख्य सड़क स्थित नटराज वस्त्रालय के पास अपने संबंधी के बाइक पर बैठकर स्टेशन जा रही महिला रागनी प्रसाद को चाकू व लाठी डंडे का भय दिखाकर तीन बदमाशों ने मंगलसूत्र, मोबाइल व 18500 नकदी लूट ली थी. जांच के दौरान बदमाशों की पहचान की गयी थी, जिसमें दो व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इसी दौरान इंद्रजीत उर्फ भोदइला की घटना में शामिल होने की बात सामने आयी. तत्काल पुलिस की एक टीम उसके पीछे लगाया गया. पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी घर पर आकर रह रहा है. तत्काल पुलिस की एक टीम वहां पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel