26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व के शराब तस्करी मामले का आरोपित गिरफ्तार

थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की रात मसहा नरोत्तम वार्ड नंबर 10 में छापेमारी कर पूर्व के शराब तस्करी मामले में वांछित आरोपित जगत राय के पुत्र अमित कुमार उर्फ लालू कुमार को गिरफ्तार कर लिया.

बैरगनिया. थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की रात मसहा नरोत्तम वार्ड नंबर 10 में छापेमारी कर पूर्व के शराब तस्करी मामले में वांछित आरोपित जगत राय के पुत्र अमित कुमार उर्फ लालू कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने इसकी पुष्टि की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अमित कुमार उर्फ लालू कुमार कुख्यात तस्कर है. उसके विरुद्ध पूर्व से थाने में कई मामले दर्ज है. उसका नेटवर्क नेपाल में फैला है, जहां से वह शराब की तस्करी कराता है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बाइक की ठोकर से बालक जख्मी, सीतामढ़ी रेफर सुप्पी. थाना क्षेत्र के सुप्पी गोवास के निकट मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से साइकिल सवार बालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. जख्मी थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव निवासी सुरेश साह का पुत्र कन्हैया कुमार(10 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ओम पुकार प्रिय ने बताया कि जख्मी बच्चे का इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel