रून्नीसैदपुर. पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन, डाक बंगला चौक निवासी भगवान साह की पुत्री चांदनी कुमारी ने महिंदवारा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में द्वितीय पति महिंदवारा थाना क्षेत्र के सिरखिरिया वार्ड संख्या चार निवासी प्रेम साह के पुत्र राजा कुमार एवं उनके दोस्त सिरखिरिया वार्ड संख्या-तीन निवासी वृजकिशोर राय के पुत्र नीतीश कुमार को आरोपित किया है. बताया है कि 27 मई को वह अपने प्रथम पति सिरखिरिया वार्ड संख्या चार निवासी उपेंद्र साह के पुत्र मिथुन कुमार के घर में अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी, तभी उनका दूसरा पति राजा कुमार अपने दोस्त नीतीश कुमार के साथ वहां पहुंचा. घर में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज की एवं मना करने पर मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है