रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के भीमपुर भपुरा गांव निवासी दिनेश साह के पुत्र विकास कुमार साह ने पिस्टल के बल पर जबरन स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करा लेने एवं पैसा छीन लेने का आरोप लगाते हुये स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अथरी गांव निवासी लक्ष्मीनंदन सिंह के पुत्र गौरव कुमार, उपेंद्र सिंह के पुत्र रवि कुमार, संजय कुमार उर्फ पिंटू सिंह के पुत्र मोहित कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह के पुत्र ऋतुराज व मारुति कुमार को आरोपित किया है. बताया है कि नौ जून की सुबह करीब 9:32 पर वह अपने घर से बेलाही नीलकंठ अवस्थित अपने दुकान पर जा रहा था. भीमपुर भपुरा से बेलाही नीलकंठ जाने के रास्ते में आलोक कुमार के डेरा के समीप उसके पहुंचते ही आरोपितों के द्वारा उसे जबरन रोका गया. उसके बाइक की चाबी आरोपितों ने छीन ली और अपने बाइक पर उसे बैठा कर अथरी देवी भुआ मंदिर के समीप ले जाकर स्टांप पेपर पर उससे जबरन हस्ताक्षर कराया गया. बताया है कि उक्त स्टांप पेपर पर यह दर्शाया गया था कि उसने 11 लाख रूपये तीन प्रतिशत ब्याज पर लिया है, जिसे एक महीना में वापस करना है. यदि 19 जून से पहले पैसा वापस नहीं किया तो उसकी गाड़ी(बीआर 07 पीबी 3904) आरोपित के नाम पर ट्रांसफर करना होगा तथा उसके हिस्से की जो जमीन होगी वह भी उसे आरोपित गौरव कुमार व रवि कुमार के नाम पर रजिस्ट्री करना होगा. पिस्टल का भय दिखाकर आरोपितों ने उससे उसका बैग छिन लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है