सीतामढ़ी. सहियारा थाना क्षेत्र के एक युवती का अपहरण कर के दो दिनों तक अपने पास रखकर दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. पीडिता के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में तीन युवकों को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके गांव के तीन युवकों ने ऑटो से अपहरण कर लिया. आरोपियों ने कई दिन तक उसे अपने पास रखा और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने युवती की शिकायत पर उक्त आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. वैसे जांच व मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी. वहीं, एसपी अमित रंजन ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर कानूनी प्रक्रिया के तहत जांच शुरू कर दिया गया है. आरोपी को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है