सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के कमालपुरा भासर मच्छहां उत्तरी में दहेज में दो लाख रुपए के लिए एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विवाहिता स्थानीय नीतीश कुमार की पत्नी उज्जवल कुमारी बतायी गयी है. विवहिता के पिता के बयान पर पति, सास व ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पति को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में युवती के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को गायब कर देने का आरोप लगाया है. उसका विवाह 26 जुलाई 2024 को गांव के विश्वनाथ सिंह के पुत्र नीतीश कुमार से हुआ था. नीतीश कुमार पर लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर कर अपहरण कर शादी करने का आरोप लगाया गया है. बताया है कि नीतीश कुमार की मां रामदुलारी देवी व उसके पिता ने दहेज में दो लाख रुपए की मांग करने लगी. इंकार करने पर प्रताड़ित करने व बाद में हत्या कर लाश को गायब करने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है