रीगा. थाना क्षेत्र के रेवासी गांव वार्ड नंबर 11 निवासी बृजकिशोर ठाकुर ने अपने पतोहू के खिलाफ थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि पुत्र आदित्य रंजन दिल्ली में रेलवे में नौकरी करता है. शादी 25 अप्रैल 2025 को हुई. दरभंगा विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पल्लवी कुमारी पिता रंजीत कुमार के साथ हुई. शादी के बाद वह घर पर रह रही थी.पुत्र नौकरी करने चला गया. पत्नी गांव के मंदिर में पूजा करने चली गयी. इसी बीच वह अपने पूर्व प्रेमी को फोन पर बुला कर घर का सारा सामान अपना जेवर तथा पत्नी का सभी जेवर लगभग 20 लाख रुपये तक का, एक अटैची में रख कर पूर्व प्रेमी के साथ फरार हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है