पुपरी. थाना क्षेत्र के बछारपुर गांव में मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में मो शरीफुउर रहमान के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें स्थानीय गांव निवासी शहीदूर रहमान, मो इम्तियाज आलम, मो कैफ समेत छह लोगों को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त नामजद द्वारा घर पर आकर गाली-गलौज करने लगा. जिससे मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया व घर में रखे 80 हजार रुपये लेकर चला गया . लेन-देन को लेकर मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी पुपरी. थाना क्षेत्र के जोगिया गांव में पैसा के लेन-देन को लेकर मारपीट कर जख्मी कर देने के मामले में मो शौकत अली के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें शाहपुर निवासी शरीफुर रहमान, मो गुलाब, सलाउद्दीन समेत छह लोगों को नामजद बनाया गया है. प्राथमिकी में बताया गया है कि उक्त लोगों द्वारा घर में घुसकर रुपया देने की मांग की गयी. जिसे मना करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है