पिपराही प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मिडिल स्कूल में गुरुवार को छात्रा से छेड़खानी को लेकर परिजनों के हंगामे के बाद शुक्रवार को आरोपी शिक्षक स्कूल नहीं आया. साथ ही स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी 10 प्रतिशत ही रही. उधर, आरोपी शिक्षक के विरोध में परिजनों ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसको लेकर पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. घटना के बाद शुक्रवार को विद्यालय में सामान्य रूप से पठन-पाठन संचालित हुआ, लेकिन बच्चों की उपस्थिति कम रही. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की कुल संख्या 13 है. इनमें एक शिक्षक सीएल पर हैं और दूसरे एसएल में हैं. दो शिक्षक प्रशिक्षण पर गये हुए हैं. उधर आरोपी शिक्षक सौरभ कुमार राम विद्यालय से गायब पाये गये. उन्होंने बताया कि स्कूल में नामांकित बच्चों की कुल संख्या 531 है. इस अनुपात में शुक्रवार को बच्चों की उपस्थिति सिर्फ 51 यानी 10 प्रतिशत रही है. कहा कि हमारे स्थानीय शिक्षक भी अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को विद्यालय भेजने की अपील करेंगे. बयान आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार की देर रात में चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की गयी है. परंतु सफलता नहीं मिली है. संजय स्वरूप, थानाध्यक्ष, पिपराही ————- गुरुवार को आरोपी शिक्षक के विरोध में परिजनों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस बाबत गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. अनामिका कुमारी, महिला थानाध्यक्ष —————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है