26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रात के अंधेरे में पुलिसया कार्रवाई से हड़कंप, 407 लोगों पर गिरफ्तारी, कुर्की व इश्तेहार की कार्रवाई

एसपी अमित रंजन के निर्देश पर सोमवार की रात हत्या, बलात्कार, चोरी, लूट व जानलेवा हमला समेत विभिन्न मामलों में वारंटियों के लिए काली रात साबित हुई.

–हत्या, बलात्कार, चोरी, लूट व जानलेवा हमला समेत विभिन्न मामलों में थे आरोपित

सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर सोमवार की रात हत्या, बलात्कार, चोरी, लूट व जानलेवा हमला समेत विभिन्न मामलों में वारंटियों के लिए काली रात साबित हुई. पूरे जिले में पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 289 वारंटियों पर शिकंजा कसा. उनमें वैसे लोगों को थाना से मुक्त कर दिया गया, जिन्होंने जमानत ले ली थी, लेकिन अपना कागजात संबंधित थाना में जमा नही कर सके थे. पकड़े जाने या पुलिस की छापेमारी के दौरान जमानत से संबंधित कागजात पेश करने वालों को छोड़ दिया गया. इसी प्रकार पुलिस ने विभिन्न मामलों में फरार चल रहे 73 आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया. वहीं फरार चल रहे 45 आरोपितों के घर की कुर्की की गई. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है.

–किस थाना में किस तरह की हुई कार्रवाई

जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेजरगंज थाना पुलिस ने 2 कुर्की, इश्तेहार 4 व तीन वारंट का निष्पादन किया. इसी प्रकार सोनबरसा थाना पुलिस ने में इश्तेहार दो, वारंट तीन, भुतही थाना में 10 कुर्की, इश्तेहार 2, वारंट 23, बेला थाना पुलिस ने एक कुर्की, 2 इश्तेहार, 3 वारंट, पुपरी थाना पुलिस ने ने वारंट 15, सुरसंड थाना पुलिस ने ने एक कुर्की, 2 इश्तेहार, 4 वारंट, बेलसंड थाना पुलिस ने ने 3 वारंट, रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने 7 कुर्की, 6 इश्तेहार, 11 वारंट, गाढ़ा थाना पुलिस ने एक इश्तेहार व 10 वारंट, बैरगनिया थाना पुलिस ने 2 कुर्की, 7 वारंट, रीगा थाना पुलिस ने ने 4 कुर्की, 9 इश्तेहार, 6 वारंट, बथनाहा थाना पुलिस ने 2 कुर्की, 2 इश्तेहार, 5 वारंट, नानपुर थाना पुलिस ने एक कुर्की, 3 इश्तेहार व 5 वारंट, बोखरा थाना पुलिस ने 7 इश्तेहार, 15 वारंट, बाजपट्टी थाना पुलिस ने एक कुर्की, 4 इश्तेहार, 10 वारंट, सहियारा थाना पुलिस ने 12 वारंट, कन्हौली थाना पुलिस ने 2 कुर्की, 4 इश्तेहार, 23 वारंट, परसौनी थाना पुलिस ने एक कुर्की, 5 इश्तेहार व 10 वारंट, डुमरा थाना पुलिस ने 3 कुर्की, 7 इश्तेहार व 19 वारंट, सीतामढ़ी थाना पुलिस ने ने 4 कुर्की, 11 इश्तेहार व 44 वारंट, भिठ्ठा थाना पुलिस ने 10 वारंट, मेहसौल थाना पुलिस ने एक कुर्की, एक इश्तेहार व 18 वारंट, पुनौरा थाना पुलिस ने एक इश्तेहार व 18 वारंट, सुप्पी थाना पुलिस ने तीन कुर्की, 11 वारंट व महिंदवारा थाना पुलिस ने एक वारंट का निष्पादन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel