–हत्या, बलात्कार, चोरी, लूट व जानलेवा हमला समेत विभिन्न मामलों में थे आरोपित
जिला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मेजरगंज थाना पुलिस ने 2 कुर्की, इश्तेहार 4 व तीन वारंट का निष्पादन किया. इसी प्रकार सोनबरसा थाना पुलिस ने में इश्तेहार दो, वारंट तीन, भुतही थाना में 10 कुर्की, इश्तेहार 2, वारंट 23, बेला थाना पुलिस ने एक कुर्की, 2 इश्तेहार, 3 वारंट, पुपरी थाना पुलिस ने ने वारंट 15, सुरसंड थाना पुलिस ने ने एक कुर्की, 2 इश्तेहार, 4 वारंट, बेलसंड थाना पुलिस ने ने 3 वारंट, रून्नीसैदपुर थाना पुलिस ने 7 कुर्की, 6 इश्तेहार, 11 वारंट, गाढ़ा थाना पुलिस ने एक इश्तेहार व 10 वारंट, बैरगनिया थाना पुलिस ने 2 कुर्की, 7 वारंट, रीगा थाना पुलिस ने ने 4 कुर्की, 9 इश्तेहार, 6 वारंट, बथनाहा थाना पुलिस ने 2 कुर्की, 2 इश्तेहार, 5 वारंट, नानपुर थाना पुलिस ने एक कुर्की, 3 इश्तेहार व 5 वारंट, बोखरा थाना पुलिस ने 7 इश्तेहार, 15 वारंट, बाजपट्टी थाना पुलिस ने एक कुर्की, 4 इश्तेहार, 10 वारंट, सहियारा थाना पुलिस ने 12 वारंट, कन्हौली थाना पुलिस ने 2 कुर्की, 4 इश्तेहार, 23 वारंट, परसौनी थाना पुलिस ने एक कुर्की, 5 इश्तेहार व 10 वारंट, डुमरा थाना पुलिस ने 3 कुर्की, 7 इश्तेहार व 19 वारंट, सीतामढ़ी थाना पुलिस ने ने 4 कुर्की, 11 इश्तेहार व 44 वारंट, भिठ्ठा थाना पुलिस ने 10 वारंट, मेहसौल थाना पुलिस ने एक कुर्की, एक इश्तेहार व 18 वारंट, पुनौरा थाना पुलिस ने एक इश्तेहार व 18 वारंट, सुप्पी थाना पुलिस ने तीन कुर्की, 11 वारंट व महिंदवारा थाना पुलिस ने एक वारंट का निष्पादन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है