सीतामढ़ी. नगर निगम के वार्ड संख्या आठ के पार्षद ललन प्रसाद ने एक बार फिर से नगर आयुक्त को आवेदन देकर असमाजिक लोगों द्वारा बस पड़ाव शुल्क व प्रवेश शुल्क के नाम पर अवैध उगाही करने किये जाने की शिकायत की है. उन्होंने नगर आयुक्त को बताया है कि उन्होंने विगत दिनों व्हाट्सएप के माध्यम से नगर आयुक्त एवं जिलाधिकारी को साक्ष्य के साथ रीगा रोड एवं गौशाला चौक पर नगर प्रवेश शुल्क एवं बस पड़ाव शुल्क के नाम पर असमाजिक लोगों द्वारा अवैध वसूली के बारे में अवगत कराया था. इससे पूर्व भी उनके द्वारा व वार्ड संख्या-19 के पार्षद के द्वारा बार-बार नगर आयुक्त एवं जिला प्रशासन को इस संबंध में अवगत कराया, बावजूद नगर निगम प्रशासन द्वारा अबतक अवैध वसूली के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी है. इस कारण आम जनों में निगम प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश है. वहीं, नगर निगम, सीतामढ़ी का जिले एवं जिले के बाहर छवि धूमिल हो रही है. अतः अनुरोध है कि बार-बार अवगत कराने के आलोक में उक्त संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाये, अन्यथा बाध्य होकर जनहित में नगर निगम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे. इसकी जिम्मेवारी नगर निगम प्रशासन की होगी. पार्षद श्री प्रसाद ने बताया कि इस शिकायत पत्र की प्रतिलिपि व फोटो विभागीय मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को भी भेजी गयी है.
पार्षद श्री प्रसाद के आवेदन के आलोक में प्रभारी आयुक्त व उप नगर आयुक्त कुलदीप कुमार व ट्रैफिक डीएसपी दीपक कुमार ने तुरंत रीगा रोड, गौशाला चौक व चकमहिला बस स्टैंड जाकर वहां जांच की. उप नगर आयुक्त कुलदीप कुमार ने बताया कि अवैध वसूली करने वालों को चिह्नित कर पुलिस से उसकी लिखित शिकायत की गयी है. नगर निगम अपना काम कर रहा है. ऐसे तत्वों पर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है