बेलसंड. थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर एसडीएम वंदना सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. उन्होंने डीजे नही बजाने, अफवाह पर ध्यान नही देने व हुल्लड़बाजी नहीं करने की सलाह दी. कहा, किसी प्रकार का अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने कहा लाइसेंस के नियमानुकूल ही जुलूस का संचालन करना है. भड़काऊ व अश्लील गाना बजाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मौके पर बीडीओ भगवान झा, सीओ अशोक कुमार, नपं के मुख्य पार्षद रंधीर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सुशील वर्मा, मनीष कुमार सिंह, समाजसेवी मो नेहाल, जामुन राय, मो जुबैर, रंजीत राय, अख्तर अली, सोहैल अरमान, रामशंकर राय, अविनाश मांझी व शौकत अली समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है