22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोयनका कॉलेज का आदित्य वाणिज्य संकाय में सेकेंड जिला टॉपर

नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज के छात्र आदित्य कुमार ने वाणिज्य संकाय में 455 अंकों के साथ सेकेंड जिला टॉपर बनकर अपने माता-पिता को गोरवान्वित किया है.

सीतामढ़ी. नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज के छात्र आदित्य कुमार ने वाणिज्य संकाय में 455 अंकों के साथ सेकेंड जिला टॉपर बनकर अपने माता-पिता को गोरवान्वित किया है. आदित्य की इस सफलता से उसके परिवार व सगे-संबंधियों में खुशी की लहर है. बधाई और शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. आदित्य ने बताया कि उसने मैट्रिक की परीक्षा हॉलीमेरी इंटरनेशनल स्कूल, सीतामढ़ी से प्रथम श्रेणी से उतीर्ण किया था. आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अमित कुमार शर्मा, माता पिंकी देवी व अपने शैक्षणिक गुरू उमाशंकर गुप्ता को दिया है. आदित्य ने बताया कि वह आरबीआई का मैनेजर बनने का सपना लेकर आगे की पढ़ाई जारी रखेगा. ट्रक ड्राइवर पुत्र शिवम को विज्ञान में प्रखंड में पहला व जिला में चौथा स्थान

सुरसंड. बिहार इंटरमीडियट की परीक्षा परिणाम में नगर पंचायत निवासी ट्रक ड्राइवर का पुत्र शिवम कुमार विज्ञान संकाय में प्रखंड टॉपर के जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. नगर पंचायत वार्ड संख्या-10 निवासी ट्रक ड्राइवर सरोज झा व संगीता देवी का पुत्र शिवम कुमार नगर स्थित प्लस टू सरयू हाइस्कूल का छात्र है. उसे विज्ञान संकाय में 458 अंक प्राप्त हुआ है. तीन भाई व एक बहन में शिवम दूसरे नंबर पर है. उसने बताया कि उसकी पढ़ाई स्थानीय स्तर पर हुई है. वह आगे की पढ़ाई करने के साथ ही रेलवे की तैयारी कर रहा है. वहीं, माता-पिता चारों बच्चों की पढ़ाई में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. आचार्य पंडित विजय कांत झा ने बताया कि शिवम शुरू से ही पढ़ने में काफी मेधावी रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel