सीतामढ़ी. नगर निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के स्तर से डीएम को उप चुनाव की तैयारी के संबंध में जानकारी दी गई है. इसको लेकर फिलहाल मतदाता सूची की तैयारी निर्धारित अवधि में पूरा करने को कहा गया है. मतदाता सूची से संबंधित हर कार्यों के लिए तिथि भी निर्धारित कर दी गई है. वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन नौ मई 25 को होगा.
— आयोग ने मांगी रिक्त पदों की सूची
आयोग ने कहा है कि नगरपालिका निर्वाचन कराए जाने हेतु विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की उस समय लागू निर्वाचक नामावली से मतदाता सूची तैयार किया जाना है. विधानसभा का एक जनवरी 2025 आहर्ता तिथि के आधार पर अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का प्रकाशन सात जनवरी 25 को किये जाने के उपरांत निर्वाचन विभाग को डाटा प्राप्त हो चुका है, जिसके आधार पर ही मतदाता सूची तैयार की जायेगी.
— मतदाता सूची की तैयारी संबंधी कार्यक्रम
मतदाता सूची का वार्ड-वार विखंडन 18 मार्च से 25 मार्च तक किया जाना है. प्रारूप मतदाता सूची का पीडीएफ तैयार करना एवं प्रारूप मतदाता सूची का मुद्रण दो अप्रैल 25 से आठ अप्रैल 25 तक, 11 अप्रैल को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन, 11 से 24 अप्रैल तक दावा/आपत्ति प्राप्त की जाएगी. 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 25 तक दावा एवं आपत्ति का निराकरण एवं नौ मई 25 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.
— सुरसंड में वार्ड पार्षद का एक पद रिक्त
गौरतलब है कि आयोग की अबतक की सूची के अनुसार, एक मात्र सुरसंड नगर पंचायत में वार्ड पार्षद का एक पद रिक्त है. वहां के वार्ड संख्या 11 की वार्ड पार्षद उषा देवी को दो से अधिक संतान के मामले में पदच्युत कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है