23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि पदाधिकारी ने किया बीज गुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण, कर्मियों को दिया आवश्यक निर्देश

अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार को बाजपट्टी राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया.

पुपरी. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार को बाजपट्टी राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया. उन्होंने मडुआ एवं धान की नर्सरी का मुआयना करते हुए प्रक्षेत्र में संचालित विभिन्न कृषि गतिविधियों की समीक्षा की. इस दौरान नर्सरी में बीजों की अंकुरण स्थिति, पौधों की वृद्धि एवं खेत की समग्र स्थिति का अवलोकन किया गया. कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बीजों की गुणवत्ता एवं पौध तैयारियों में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. ताकि किसानों को बेहतर किस्म का बीज समय पर उपलब्ध कराई जा सके. कहा कि निरीक्षण का उद्देश्य प्रक्षेत्र की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावशाली बनाना एवं किसानों के हित में गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन सुनिश्चित करना है. बताया कि प्रक्षेत्र में अब तक 2.15 हेक्टेयर में अरहर की बुआई, 0.25 हेक्टेयर मे धान की रोपनी एवं 0.25 हेक्टेयर में रागी की रोपनी पूर्ण की जा चुकी है. पांच हेक्टेयर में लगी ढ़ैचा 12-14 इंच की ऊंचाई स्तर का है. बारिश कम होने व प्रक्षेत्र के बोरिंग से पानी कम निकालने के कारण सिचाई लागत एवं समय में बढोतरी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel