सुरसंड. एसबीआइ की शाखा से 70 हजार की निकासी कर अपने घर थाना क्षेत्र के परसा गांव लौट रहे एक वृद्ध कुम्मा महारानी चौक पर ठगी के शिकार हो गये. घटना को लेकर ठगी के शिकार हुए पीड़ित वृद्ध जलाउद्दीन के पौत्र परसा वार्ड संख्या नौ निवासी मो अल्ताफ ने थाना में आवेदन दिया है. कहा है कि उसके दादा शुक्रवार को करीब 11 बजे एसबीआइ हरारी दुलारपुर की शाखा से 70 हजार की निकासी कर टेंपो से कुम्मा चौक पहुंचे. टेंपो से उतरते ही सीतामढ़ी की ओर से दो बाइक पर सवार तीन युवक वहां आ धमका व सरकारी ऑफिसर बताकर तलाशी लेने लगा. वृद्ध व्यक्ति को उक्त तीनों युवक ने चकमा देकर बैंक से निकासी की गयी 70 हजार रुपये ले लिया. उस रुपये के एवज में कागज का बंडल थमाकर बाइक सवार तीनों युवक सीतामढ़ी की ओर भाग गया. पीड़ित वृद्ध के चिल्लाने पर वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उक्त तीनों युवक का लोगों ने पीछा किया पर हाथ नहीं आया. वृद्ध ने अपने घर पहुंचने पर परिजन को घटना से अवगत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है