23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की बैठक

बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, सीतामढ़ी की बैठक रविवार को नगर के गांधी मैदान स्थित ललित आश्रम में हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन की जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की.

सीतामढ़ी. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन, सीतामढ़ी की बैठक रविवार को नगर के गांधी मैदान स्थित ललित आश्रम में हुई. इसकी अध्यक्षता यूनियन की जिलाध्यक्ष रेखा कुमारी ने की. संचालन जिला संयोजक राम बुझावन यादव ने किया. इस बैठक में सरकार से 12 सूत्री मांग की गयी. जिला संयोजक व जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार को बार बार यूनियन के द्वारा बताया गया है कि विभाग द्वारा सेविकाओं को जो मोबाइल दिया गया था, वह मोबाइल चार साल पहले खराब हो चुका है. 5जी का नया मोबाइल उपलब्ध कराया जाए अथवा मोबाइल खरीदने के लिए सेविका के खाते में 20 हजार रुपये दिया जाए. पोषाहार बनाने एवं बच्चों को खिलाने के लिए पर्याप्त बर्तन उपलब्ध करायी जाए. वहीं, अन्य मांगों में पोषाहार की राशि बाजार मूल्य के अनुसार बढ़ाने, सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिये जाने,जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नही मिल जाता, तब तक सेविकाओं को 26 हजार एवं सहायिका को 18 हजार मानदेय देने, सेविका व सहायिका को रिटायर होने पर पेंशन का लाभ दिये जाने, चावल का सही वजन कर पंचायत अनुसार पहुंचाने, भारत सरकार एवं बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू कर सेविकाओं को सरकारी कर्मचारी घोषित कर ग्रेच्युटी का लाभ दिये जाने, मोबाइल रीचार्ज का बकाया राशि का भुगतान करने, ग्रोथ मॉनीटरिंग के लिए वयस्क वजन मशीन आंगनबाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. वहीं, बैठक में नौ जुलाई को डुमरा अंबेडकर स्थल पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में पुष्पांजलि कुमारी, पूनम कुमारी, बेबी गुप्ता, नीतू कुमारी, चित्रलेखा श्रीवास्तव, मंजू देवी, कुसुम देवी, रेखा कुमारी, विभा कुमारी, कंचन कुमारी, माधुरी कुमारी, गीता देवी, किरण यादव, अनंता प्रिया, वीणा देवी, आरती कुमारी, उमा कुमारी, दीपमाला कुमारी, शीला कुमारी, आशा कुमारी, रूविला कुमारी, रानी कुमारी, निर्मला देवी, गीता देवी, रंजू कुमारी, लक्ष्मण यादव, राम नरेश चौधरी, परवेज आलम, दिनेश सिंह, संजय कुमार, धर्मेंद्र यादव, अजय मंडल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel