शिवहर: सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में गुरुवार की देर रात आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने सरकारी संपत्ति को क्षति करने के मामले में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि शहर के मुराड़ी चौक निवासी स्व. रामपुकार महतो के 45 वर्षीय पुत्र शंकर महतो टेंपू पर पंप सेट लादकर कुशहर हाई स्कूल की ओर जा रहा था. इसी बीच विपरित दिशा से आ रहे ट्रक की ठोकर से टेंपू पलट गया तथा टेंपू उलटने से शंकर महतो के शरीर पर पंप सेट भी साथ में पलट गया. जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए रात्रि 8:20 बजे सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में लाया गया. जहां इमरजेंसी मौजूद डॉक्टर रेज्याम ने गंभीर मरीज को तत्काल प्राथमिक उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं रेफर के दौरान रास्ते में मरीज की मौत हो गई. जिसको लेकर परिजनों के कहने पर तरियानी पीएचसी ने जांच कर मौत होने की पुष्टि की है. उसके बाद मृतक परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस के ड्राइवर को दबाव बनाते हुए रात्रि 10:07 बजे के करीब वापस अस्पताल में पहुंचा. जहां डॉक्टर और मृतक के परिजनों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते गाली- गलौज के साथ जमकर हंगामा शुरू किया. आक्रोशित लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दिया. साथ ही डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों को मारपीट करते हुए डॉक्टर चेंबर में प्रवेश कर कुर्सी, खिड़की, शीशे और बाथरूम का गेट तक तोड़ दिया गया तथा पत्थरबाजी भी की गई. इस दौरान अस्पताल में घंटों अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं घटना की सूचना पाकर नगर थाना के एसआई रामायण कुमार एवं लखिंदर कुमार ने पुलिस बलों के साथ सदर अस्पताल में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए तथा पुलिस ने अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज
खंगालते हुए तोड़फोड़ में शामिल लोगों को चिह्नित कर हंगामा के दौरान सरकारी संपत्ति को तोड़फोड़ मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की गई. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में तोड़फोड़ के दौरान घायल हुए दो लोगों को उपचार किया गया है. अस्पताल में आक्रोशित लोगों ने लगभग 25 हजार रुपये की क्षति पहुंचाई है. जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से नगर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है.
कहते हैं नगर थानाध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है