26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रारंभिक विद्यालयों में 10 मार्च से शुरू होगी वार्षिक परीक्षा, कक्षा एक से आठ के बच्चे होंगे शामिल

समग्र शिक्षा के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी.

डुमरा. समग्र शिक्षा के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में जिले के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक से आठ तक के सभी छात्र-छात्राओं का वार्षिक परीक्षा 10 मार्च से शुरू होगी. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने इसका कार्यक्रम जारी कर दिया हैं. परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तो द्वितीय पाली दोपहर एक बजे से तीन बजे तक संचालित होगी. बताया गया हैं कि वर्ग एक एवं दो के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन का स्वरूप पूर्व की तरह ही मौखिक होगा, जो विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा संपन्न किया जाएगा. जबकि वर्ग तीन से आठ तक के बच्चों का लिखित मूल्यांकन प्रश्न पत्र के आधार पर होगा. — 29 मार्च को रिजल्ट, विद्यालयों में होगा पीटीएम

प्रारंभिक विद्यालयों में परीक्षा संपन्न होने के बाद 29 मार्च को सभी विद्यालयों में पीटीएम (पैरेंट्स टीचर्स मीटिंग) का आयोजन किया जाएगा, जिसमे छात्र-छात्राओं की प्रगति उनके अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा. बताया गया कि मूल्यांकित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका छात्र-छात्रा अपने साथ घर ले जाएंगे. वैसे अभिभावक जो पीटीएम में उपस्थित होंगे उनसे मूल्यांकित प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका प्राप्त करते समय हस्ताक्षर लिया जाएगा. वहीं वैसे बच्चे जिनका ग्रेड सी, डी एवं ई होगा उनके शैक्षणिक प्रगति के लिए रणनीति का निर्धारण किया जाएगा.

— क्या हैं परीक्षा का कार्यक्रम

10 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ का पर्यावरण अध्ययन व सामाजिक विज्ञान तो द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ का विज्ञान विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसीतरह 11 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ का हिंदी तो द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ का संस्कृत, 12 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच का गणित तो द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ का गणित, 17 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच का भाषा तो द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ का भाषा, 18 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच का अंग्रेजी तो द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ का अंग्रेजी, 19 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा एक व दो के लिए गणित व द्वितीय पाली में अंग्रेजी एवं 20 मार्च को भाषा का मौखिक परीक्षा होगी.

— परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

• परीक्षा अवधी में निर्धारित समय पर ही बच्चों को मिलेगा मध्याह्न भोजन

• निर्धारित तिथि को जिन कक्षाओं के बच्चों की परीक्षा आयोजित होगी, वे ही बच्चे विद्यालय आएंगे

• डीईओ अपने अधीनस्थ अधिकारियों से परीक्षा का अनुश्रवण कराएंगे

• वर्ग कक्ष में दो परीक्षार्थियों के बीच की दूरी कम से कम दो फिट रखना अनिवार्य

• परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र समझने में वीक्षक करेंगे सहयोग

• शैक्षिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को परीक्षा कक्ष में अगली पंक्ति में निर्धारित होगा स्थान

— क्या कहते हैं अधिकारी

प्रारंभिक विद्यालयों में 10 से 20 मार्च तक वार्षिक परीक्षा आयोजित होगी. इसको लेकर सभी विद्यालयों को सूचित किया जा रहा हैं. साथ ही परिषद से जारी गाइडलाइन से भी उन्हें अवगत कराया जाएगा. इसके लिए जो टाइम लाइन बना हैं उसी के अनुरूप सभी कार्य संपादित होंगे.

— सुभाष कुमार, डीपीओ प्रारंभिक शिक्षा

— बॉक्स के लिए

–17 मार्च से 11वीं व 20 मार्च से 9वीं की होगी परीक्षा

डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में 9वीं व 11वीं कक्षा की परीक्षा होगी. 9वीं कक्षा की परीक्षा 20 से 25 मार्च तो 11वीं कक्षा की परीक्षा 17 से 25 मार्च तक आयोजित होगी. इसकी जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षा प्रभाग के डीपीओ रिशुराज सिंह ने बताया कि विभाग के स्तर से पूर्व में ही परीक्षा का कैलेंडर जारी किया गया हैं, जिसके अनुरूप परीक्षा की तैयारी की जा रही हैं. इसको लेकर सभी एचएम को आवश्यक दिशा-निर्देश से अवगत कराया जा रहा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel