26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi : असामाजिक तत्वों ने की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

प्रखंड के अख्ता पूर्वी पंचायत के वाजपेयी टोला वार्ड नंबर 12 में असामाजिक तत्वों ने शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की.

— प्रखंड के अख्ता पूर्वी पंचायत के वाजपेयी टोला का मामला

— सदर एसडीओ, साइबर डीएसपी समेत अधिकारियों की मौजूदगी में शांति समिति की हुई बैठक

सुप्पी

. प्रखंड के अख्ता पूर्वी पंचायत के वाजपेयी टोला वार्ड नंबर 12 में असामाजिक तत्वों ने शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. ग्रामीणों के मुताबिक, गांव के महारानी स्थान और हनुमान मंदिर पर कुछ शरारती व असामाजिक तत्वों ने एक धर्म विशेष का झंडा लगा दिया तथा कुछ लिख दिया. शनिवार की सुबह इसे देख बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटकर प्रदर्शन करने लगे. इससे कुछ देर तक स्थिति तनावपूर्ण बन गयी. इसकी सूचना मिलने पर सदर एसडीओ आनंद कुमार, साइबर डीएसपी आलोक कुमार, बीडीओ रितेश कुमार, प्रशिक्षु बीडीओ मनीष आनंद व थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार समेत पुलिस टीम वहां पहुंंच गयी. प्रशासन व पुलिस के पदाधिकारियों ने समय रहते स्थिति को नियंत्रित कर लिया. एसडीओ ने घटनास्थल पर जांच किया तथा आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस घटना में दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद घटनास्थल व थाना परिसर में पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व दोनों समुदाय केे प्रबुद्ध व्यक्तियों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने हर हाल में सौहार्द बनाये रखने की बात कही. साइबर डीएसपी ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस दोषियों को चिन्हित कर कार्रवाई करेगी. बीडीओ व थानाध्यक्ष ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. ग्रामीणों को किसी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देकर शांति व सौहार्द बनाये रखने की अपील की गयी है. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामचंद्र सिंह अमिताभ समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel