सीतामढ़ी. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) 20वीं बटालियन के तत्वावधान में गुरुवार को विभिन्न चौकियों पर नेपाल सशस्त्र बल(एपीएफ) के साथ मिलकर नशा मुक्ति दिवस मनाया गया. कमांडेंट गिरीश चंद्र पांडेय के मार्गदर्शन में इस अवसर पर इंडो-नेपाल बॉर्डर चेक पोस्ट पर ””””””””नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस”””””””” का आयोजन किया गया. इस संयुक्त कार्यक्रम के दौरान एसएसबी और एपीएफ के अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों के आम नागरिकों को संबोधित किया. वक्ताओं ने नशा के कारण होने वाले शारीरिक, मानसिक और सामाजिक नुकसानों को बारीकी से समझाया. बताया गया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आम जनता को नशा के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना था. इस अवसर पर आम नागरिकों से विशेष अपील की गयी कि वे नशीली दवाओं की अवैध तस्करी जैसे देश विरोधी कार्यों से न जुड़ें. दोनों देशों के सुरक्षा बलों ने नशीली दवाओं के खतरे को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता दुहरायी. इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट, असिस्टेंट कमांडेंट समेत अन्य अधिकारी व बल कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है